तीसरा आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन सभी समाज बंधुओं को सूचित किया जाता है कि प्रगतिशील करन समाज सेवा दल द्वारा तीसरा आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन दिनांक 29 अप्रैल 2017 को शिव मंदिर बालमुकुंड खंन्द, जिरीनगर कालका जी डी.टी.सी बस स्टॉप के समने निकट गोविंद पुरी मेट्रो स्टेशन, नई दिल्ली 19 पर अयोजित किया जायेगा । आप सभी सादर आमन्त्रित हैं एवम आप सभी से करब्धय प्रार्थना है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुच कर समाज की एकता का परिचय दे ।
गुड न्यूज़। सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन बड़ा पुण्य कार्य है । समाज की एकता के लिए एसे सामाजिक प्रोग्राम होते रहने चाहिए ताकि समाज बंधुओं का रुझान समूहिक विवाह की तरफ बढ़े और समाज बंधु आपस मिलकर समाज उत्थान के लिए विचार विमर्श कर सकें। आयोजको को बधाई
सामूहिक विबाह सम्मेलन से समाज का समय एवम धन की बचत होती है धन बचने से समाज मे तरक्की के दरवाजे खुलते है
इस लिए हम सभी को पुर जोर भाग लेना चाहिए इस मे कोई भी शर्म की बात नही है